नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाये गये संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन लोक सभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश कर दिया गया है। इसका नाम 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' होगा। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया।
इस नये विधेयक के पास होने के बाद लोकसभा और देश की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान होगा।
#ParliamentSpecialSession : महिला आरक्षण बिल संसद में पेश, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में पेश किया विधेयक, नारी शक्ति वंदन अधिनियम होगा नाम#WomenReservationBill #parliamentnewbuilding @PMOIndia pic.twitter.com/zuVL5GoL7s
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 19, 2023
इस विधेयक के अमल में आने के बाद लोक सभा में महिलाओं सांसदों की संख्या बढ़कर 181 हो जायेगी।
वर्तमान समय में लोक सभा में 82 महिला सांसद हैं।

