Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं, विशान मानव श्रृंखला बनाई, जानिये बड़े अपडेट

मेइती समुदाय की महिलाओं ने शाम सात बजे से रात आठ बजे तक इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल और काकचिंग जिलों में सड़कों पर मशाल लेकर मानव श्रृंखला बनाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2023, 3:49 PM IST

इंफाल: मणिपुर के कई जिलों में सैकड़ों महिलाएं राज्य में हिंसा की निंदा करते हुए शनिवार रात को सड़कों पर उतरीं।

मेइती समुदाय की महिलाओं ने शाम सात बजे से रात आठ बजे तक इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल और काकचिंग जिलों में सड़कों पर मशाल लेकर मानव श्रृंखला बनाई।

कोंगबा में मीरा पैबी की नेता थौनाओजम किरण देवी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हिंसा रोकने और सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने के कारण हम केंद्र और राज्य सरकार से बेहद निराश हैं।’’

उन्होंने इसे ‘‘म्यांमा से अवैध प्रवासियों का घुसपैठ’’ करार दिया और इसी के विरोध में उन्होंने यह प्रदर्शन किया।

महिलाओं ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू करने की मांग करते हुए नारे लगाए।

मणिपुर में एक महीने पहले मेइती और कुकी समुदायों के बीच भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Published : 
  • 18 June 2023, 3:49 PM IST

No related posts found.