Site icon Hindi Dynamite News

उड़ते प्लेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से अमेरिका के फ्रैंकफर्ट जा रहे विमान में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उड़ते प्लेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

नई दिल्ली: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से अमेरिका के फ्रैंकफर्ट जा रहे विमान में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।

लुफ्थांसा की उड़ान एलएच 543 में यात्रा कर रहे एक 38 साल की गर्भवती को पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद महिला को विमान के पिछले हिस्से में ले जाया गया। जहां केबिन क्रू और यात्रियों में मौजूद तीन डॉक्टरों की मदद से बच्चे का जन्म हुआ।

विमान को रास्ते में मैनचेस्टर में उतारकर मां और बच्चा दोनों को पारा मेडिकल कर्मचारियों की देखरेख में सौंप दिया गया। इस बच्चे का नाम Nikolai रखा गया। इस विमान में 191 यात्री तथा चालक दल के 13 सदस्य शामिल थे। विमान के मुख्य पायलट कुर्ट मेयर का कहना है कि अपने 37 साल के करियर में उन्होंने पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं किया। उनका यह अनुभव काफी यादगार रहेगा।

Exit mobile version