Site icon Hindi Dynamite News

महिला की हत्या : भाजपा नेता वाघ ने डीसीपी से की मुलाकात, कहा- सही दिशा में जांच

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी की महिला शाखा की प्रमुख चित्रा वाघ ने मीरा-भायंदर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और जिले के एक आवासीय परिसर में एक महिला की हत्या तथा उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देने की घटना की विस्तृत जांच की मांग की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महिला की हत्या : भाजपा नेता वाघ ने डीसीपी से की मुलाकात, कहा- सही दिशा में जांच

ठाणे: महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी की महिला शाखा की प्रमुख चित्रा वाघ ने मीरा-भायंदर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और जिले के एक आवासीय परिसर में एक महिला की हत्या तथा उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देने की घटना की विस्तृत जांच की मांग की।

पुलिस ने सात जून को मीरा रोड (पूर्व) में आकाशदीप बिल्डिंग की सातवीं मंजिल के एक फ्लैट से 32-वर्षीया सरस्वती वैद्य के शव के टुकड़े बरामद किए थे। वहां वह अपने 'लिव-इन' पार्टनर एवं मामले के आरोपी मनोज साने (56) के साथ रहती थी।

ऐसी आशंका है कि चार जून को उसकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद साने ने कथित तौर पर उसके शरीर के कटे अंगों को बाल्टियों में भर दिया, कुछ मांस के टुकड़े को प्रेशर-कुकर में उबाला और कुछ को भूना तथा कुत्तों को भी खिलाया, ताकि अपराध के सबूत मिटाये जा सकें।

वाघ ने पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले से मुलाकात की और कहा कि इस जघन्य घटना की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने दावा किया है कि वैद्य ने ज़हर पीकर आत्महत्या कर ली थी और उसने केवल अपनी महिला पार्टनर के शरीर के अंगों को काटकर ठिकाने लगाने की कोशिश की, ताकि उसकी मौत के लिए उसे (साने को) फंसाया न जाए।

इस बीच, पुलिस ने कहा है कि आरोपियों ने घटना के तीन दिन पहले पास की एक दुकान से, पेड़ काटने वाले औजार की चेन ठीक कराई थी।

 

Exit mobile version