Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: जमीन को लेकर विवाद में महिला की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

देवरिया जिले के महुआ डीह थाना क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: जमीन को लेकर विवाद में महिला की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

देवरिया: देवरिया जिले के महुआ डीह थाना क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे महुआडीह थाना क्षेत्र के समोगर गांव की निवासी मदना खातून (48) तथा इनके पट्टीदार नूर मोहम्मद (55) के मध्य मकान और जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया।

उन्होंने तहरीर के हवाले से बताया कि बात बढ़ गयी और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। नूर मोहम्मद, उनके बेटे अफ़रोज़ और पत्नी अमीना खातून ने लाठी डंडे से मदना खातून पर वार किया, जिससे उसके सर में चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।

एसपी ने बताया कि आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर घायल मदना खातून को जिला अस्पताल, देवरिया भेजा तथा स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मदना खातून की जिला अस्पताल, देवरिया में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका मदना खातून के पति दिवंगत अली हसन और नूर मोहम्मद सगे भाई हैं। उनके बीच घर और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

Exit mobile version