Site icon Hindi Dynamite News

एक लाख रुपये की इनामी महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया

ओडिशा में एक लाख रुपये की इनामी महिला माओवादी ने बुधवार को यहां पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वह राज्य में आईईडी विस्फोट समेत कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रही थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एक लाख रुपये की इनामी महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया

मलकानगिरी:  ओडिशा में एक लाख रुपये की इनामी महिला माओवादी ने बुधवार को यहां पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वह राज्य में आईईडी विस्फोट समेत कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रही थी। 

अधिकारी के अनुसार माओवादी की पहचान उंगी मादवी उर्फ रोशनी के तौर पर हुई है। भाकपा (माओवादी) की सक्रिय सदस्य रोशनी मूल रूप से छत्तीसगढ़ के सुकमा की रहने वाली है। वह 2016 में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) पार्टी में शामिल हुई थी और वर्तमान में डीकेएसजेडसी (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) के दरभा डिवीजन के कांगेर घाटी के महुपदर में पार्टी सदस्य के रूप में सक्रिय थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नितेश वाधवानी ने कहा कि ओडिशा में कम से कम 48 मामलों में संलिप्तता को लेकर रोशनी के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

वाधवानी ने कहा, “ यह एक उपलब्धि है क्योंकि महिला माओवादी पिछले आठ वर्षों से ओडिशा में कई घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल थी। वह ओडिशा के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी सक्रिय थी।”

बीस वर्षीय महिला माओवादी के आत्मसमर्पण के कारणों के बारे में पूछने पर एसपी ने कहा 'ओडिशा के मुख्यमंत्री और डीजीपी ने हाल में सक्रिय माओवादियों से अपील की थी कि वे आत्मसमर्पण करके हिंसा का रास्ता छोड़ दें और विकास के लिए मुख्यधारा का हिस्सा बनें। इसने रोशनी को प्रोत्साहित किया।'

एसपी ने दावा किया कि बीते दो साल में मलकानगिरी जिले में 21 सक्रिय माओवादियों और उनके सैकड़ों समर्थकों ने आत्मसमर्पण किया है।

Exit mobile version