इटावा: इटावा जिले के बसरेहर कस्बे में सोमवार को एक महिला और उसकी आठ माह की बेटी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बसरेहर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बेचन सिंह ने बताया कि यह घटना वजीरपुर गांव में दोपहर को उस समय हुई, जब रानी (25) अपनी आठ महीने की बेटी को गोद में लेकर घर में बिजली उपकरण का उपयोग कर रही थीं।
परिवार के सदस्य मां-बेटी को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।