नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के एक्सप्रेसवे थाने में एक महिला ने कथित रूप से अपने बेटे की हत्या के मामले में बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हेमवंती परिहार नामक महिला ने अपनी बहू प्रीती के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसने उनके बेटे नीतेश को जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि बहू के खिलाफ यह प्राथमिकी अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि नितेश की मृत्यु 31 दिसंबर 2022 को हुई थी।