राजस्थान के अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर हमला किया

राजस्थान के बूंदी स्थित जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 40 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने काम पर तैनात मेडिकल स्टाफ पर कथित तौर पर हमला किया और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2023, 11:55 AM IST

कोटा: राजस्थान के बूंदी स्थित जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 40 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने काम पर तैनात मेडिकल स्टाफ पर कथित तौर पर हमला किया और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

शहर के महावीर कॉलोनी निवासी मुमताज को अस्पताल के मेडिकल वार्ड में शनिवार रात को भर्ती कराया गया था, लेकिन एक घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई।

उसके परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया था। इसके बाद परिजनों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात काम पर तैनात चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ पर कथित रूप से हमला किया और उनसे बदसलूकी करने के साथ अस्पताल की संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।

अनुमंडल मजिस्ट्रेट सोहनलाल चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल बुलाया गया।

हमले के बाद चिकित्सकों ने थोड़े समय के लिए कार्य बहिष्कार किया, लेकिन वे रविवार सुबह चार बजे तक काम पर लौट आए।

चौधरी ने कहा कि महिला का शव रात में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता और राजस्थान मेडिकल प्रोटेक्शन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कम से कम सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

Published : 
  • 20 February 2023, 11:55 AM IST

No related posts found.