Site icon Hindi Dynamite News

Illegal Private Hospital: यूपी के भदोही मेंअवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, जानिये पूरा मामला

भदोही में अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल में प्रसव के दौरान शनिवार को एक महिला की मौत हो गई। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Illegal Private Hospital: यूपी के भदोही मेंअवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, जानिये पूरा मामला

भदोही: जिले में अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल में प्रसव के दौरान शनिवार को एक महिला की मौत हो गई। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेसी सरोज ने बताया, ‘‘वीरेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी ऋतु देवी (22) को प्रसव के लिए शुक्रवार को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। अस्पताल के डॉक्टर शैलेश सरोज के हाथों शनिवार को सर्जरी के माध्यम से बच्चे का जन्म हुआ। इस दौरान जच्चा की मौत हो गई। बच्चा सुरक्षित है।’’

डॉक्टर सरोज ने बताया कि जांच में पता चला है कि नर्सिंग होम का स्वास्थ्य विभाग से पंजीकरण नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि शैलेश सरोज बगैर वैध मेडिकल डिग्री के डॉक्टरी कर रहा था।

उन्होंने बताया, 'घटना के बाद शैलेश सरोज ने कथित तौर पर वहां भर्ती अन्य मरीजों को हटा दिया और मौके से भाग गया।'

स्वास्थ्य विभाग स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहर कोतवाल अजय सेठ ने बताया की औपचारिक रूप से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version