जयपुर: जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रेशर कुकर फटने से एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस उपनिरीक्षक धर्मसिंह ने बताया कि भोमिया नगर निवासी किरण कंवर (47) की सोमवार को प्रेशर कुकर फटने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि प्रेशर कुकर फटने से महिला का चेहरा पूरा जल गया और शरीर पर कई जगह चोट लगी।
उन्होंने बताया कि हादसे के समय कंवर घर में अकेली थी। उनके पति और बेटा-बेटी घर से बाहर गये थे।
धर्मसिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत वाद दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

