नोएडा में मकान से गिरकर महिला की मौत

बादलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक सोसाइटी के मकान से गिरकर 26 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2023, 3:01 PM IST

नोएडा (उप्र): बादलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक सोसाइटी के मकान से गिरकर 26 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बादलपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली कुमकुम नामक महिला सोमवार रात को संदिग्ध परिस्थिति में छत से नीचे गिर गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि महिला को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अगर इस मामले में महिला के परिजन कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

 

Published : 
  • 3 October 2023, 3:01 PM IST

No related posts found.