Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान में पांच मंजिला भवन से कूदकर महिला ने कथित आत्महत्या की

जयपुर के विधायकपुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला ने पांच मंजिला भवन से छलांग लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान में पांच मंजिला भवन से कूदकर महिला ने कथित आत्महत्या की

जयपुर: जयपुर के विधायकपुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला ने पांच मंजिला भवन से छलांग लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया, ‘‘एम आई रोड पर स्थित पांच मंजिला व्यावसायिक भवन की छत से 30 साल की महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली।’’

उन्होंने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त के लिये सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला सुबह सीढ़ियों से पांच मंजिला व्यावसायिक भवन की छत पर गई और अचानक छत से कूद गई।

उन्होंने बताया कि जमीन पर गिरने से उसके सिर में गहरी चोट लगने से संभवत: उसकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के जरिये महिला की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

 

Exit mobile version