बांग्लादेश में दो स्कूलों में लगाई आग

बांग्लादेश में शनिवार को अज्ञात लोगों ने उन दो स्कूलों में आग लगा दी जिनमें सात जनवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाये गये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2024, 6:21 PM IST

ढाका: बांग्लादेश में शनिवार को अज्ञात लोगों ने उन दो स्कूलों में आग लगा दी जिनमें सात जनवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाये गये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने तड़के लगभग साढ़े चार बजे चटगांव के पटेंगा ईपीजेड क्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में आग लगा दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएमपी पत्तन प्रभाग की उपायुक्त शकीला सुल्ताना ने समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ को बताया, ‘‘असामाजिक तत्वों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के कमरे में आग लगा दी। कमरे में रखी नई किताबें जल गईं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है।’’

अधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर शहर में मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किये जा रहे एक अन्य स्कूल में भी आग लगने की सूचना मिली है।

गाजीपुर अग्निशमन सेवा के उप सहायक निदेशक अब्दुल्ला-अल-अरेफिन ने बताया कि आगजनी करने वालों ने पूर्वी चंदना सरकारी प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय कक्ष में एक अलमारी में कथित तौर पर आग लगा दी, जिससे उसमें रखी किताबें और दस्तावेज नष्ट हो गये।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने बाद में आग बुझा दी।

इस बीच छह जिलों के उन पांच स्कूलों में भी शुक्रवार के बीच आगजनी की गई जिनमें मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस इन घटनाओं में शामिल लोगों का पता लगा रही है।

Published : 
  • 6 January 2024, 6:21 PM IST

No related posts found.