Site icon Hindi Dynamite News

स्टेडियम में सीनियर पुरुष हाकी प्रतियोगिता में बने विजेता, जानें रोमांचक मैच में किस टीम ने मारी बाजी, विजेता टीम को किया सम्मानित

महराजगंज के छत्रपति शाहूजी महाराज स्टेडियम में सीनियर पुरुष हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्टेडियम ए व स्टेडियम बी की टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्टेडियम में सीनियर पुरुष हाकी प्रतियोगिता में बने विजेता, जानें रोमांचक मैच में किस टीम ने मारी बाजी, विजेता टीम को किया सम्मानित

महराजगंज: वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत छह एवं सात मार्च को जनपद स्तरीय सीनियर पुरूष हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सोमवार को सम्मानित किया गया।  
स्टेडियम टीम A विजेता 
स्टेडियम टीम A के विजेता खिलाड़ियों में मोनू तिवारी, सबरे आलम, मनोज, ऋतिक शर्मा, ऋतुराज, इराज मोहम्मद, राजू, सैम, विनय, अवनीश, असजद रहे।
स्टेडियम टीम B उपविजेता 
स्टेडियम टीम B के उपविजेता खिलाड़ियों में रंजन गुप्ता, रूपेश, सैफ, रियाज, अफजल, अवनीश यादव, अनिकेश, सत्यप्रकाश, अरुण चौधरी, अंकित शर्मा, राजवीर, आयुष रहे।
यह रहे मौजूद 
खिलाड़ियों को पुरस्कार उपक्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने किया।

इस अवसर पर हॉकी प्रशिक्षक आसिफ एकबाल, कुश्ती प्रशिक्षक धर्मेंद्र यादव, वॉलीबॉल प्रशिक्षक अबुफजल, फुटबॉल कोच शिव शरण पाठक, रिजवान अहमद फैजी, सुनील प्रसाद, अमरनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version