Site icon Hindi Dynamite News

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को अपनी पूर्व पार्टी से राज्य में अगले पांच साल तक सच्चा एवं ईमानदारी के साथ तथा भेदभाव न करते हुए ‘‘लोगों के दिल जीतने’’ का आग्रह किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

नयी दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को अपनी पूर्व पार्टी से राज्य में अगले पांच साल तक सच्चा एवं ईमानदारी के साथ तथा भेदभाव न करते हुए ‘‘लोगों के दिल जीतने’’ का आग्रह किया।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ वापसी करते हुए कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दक्षिण भारत में उसके एकमात्र गढ़ से सत्ता से बाहर कर दिया है। कांग्रेस ने शनिवार को स्पष्ट बहुमत हासिल किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक चुनाव जीतना मुश्किल है। लोगों के दिल जीतना और भी ज्यादा मुश्किल है। अगले पांच साल तक सच्चाई, ईमानदारी के साथ और गैर-भेदभावपूर्ण होकर लोगों के दिल जीतें।’’

उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ भी न होने के कारण भाजपा चुनाव हारी ।

इससे पहले चुनावी परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री हारे। कर्नाटक के लोग जीते। 40 प्रतिशत, केरल स्टोरी, विभाजनकारी राजनीति, अहंकार, झूठ को ना। कांग्रेस जीत की हकदार है।’’

Exit mobile version