Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: राष्ट्रपिता की स्मृति में बना गांधी पार्क हुआ बदहाली का शिकार, जानिये इसकी ताजा स्थिति

राष्टपिता महात्मा गांधी की स्मृति में बना पार्क आज बदहाली के दौर से गुजर रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही से यह पार्क दिनों-दिन अपनी रौनक खोता जा रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: राष्ट्रपिता की स्मृति में बना गांधी पार्क हुआ बदहाली का शिकार, जानिये इसकी ताजा स्थिति

महराजगंज: जनपद के जिला परिषद रोड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में बनाया गया गांधी पार्क आज जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण उपेक्षा का दंश झेल रहा है। यह पार्क आज अपनी बदहाली की दास्तां खुद बयां कर रहा है। स्थिति यह है कि इंटरलाकिंग ईंट जगह-जगह उखड गई है और पेड पौधे सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। यहां अब कई तरह की अव्यवस्थाओं देखी जा सकती है।   

डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता दे कि जनपद में महात्मा गांधी प्रतिमा का अनावरण 02 अक्टूबर 2011 को महराजगंज के वयोवद्व समाजसेवी एवं गांधीवादी विचारक तथा महात्मा गांधी प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष गांधी सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषरनाथ तिवारी बतौर मुख्य अतिथि रहे।

वर्ष 2013-14 में सांसद निधि योजना से यहां गांधी मूर्ति पर छतरी का निर्माण कार्य कराया गया।

गांधी पार्क में एक सुंदर आदर्श पार्क भी बनाया गया, जिसमें टहलने आने वालों के बैठने के लिए सीटें भी बनाई गईं। पार्क के चारों ओर इंटरलाकिंग कार्य के अलावा पौधे भी लगाए गए।

आज यह गांधी पार्क अपनी बदहाली की दास्तां खुद बयां कर रहा है। स्थिति यह है कि इंटरलाकिंग ईंट जगह-जगह उखड गई है और पेड पौधे सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। 

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार पार्क की बदहाली दूर करने के साथ ही यदि जनप्रनिधियों द्वारा दीवारों पर महात्मा गांधी के चित्रों के साथ उनके आजादी की गाथाओं का उल्लेख किया जाए तो पार्क में टहलने वाले दर्शकों के दिलों में देश के प्रति कर्तव्य का बोध भी होगा और पार्क भी आकर्षक लगेगा। 

Exit mobile version