Site icon Hindi Dynamite News

जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला, आतंक से क्षेत्र में दहशत, जानिये पूरा अपडेट

ओडिशा के अंगुल जिले में अलग-अलग स्थानों पर एक जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला, आतंक से क्षेत्र में दहशत, जानिये पूरा अपडेट

भुवनेश्वर: ओडिशा के अंगुल जिले में अलग-अलग स्थानों पर एक जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला। एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जान गंवाने वाले लोगों की पहचान सारधापुर गांव के गुरू नायक और चेलियापाडा गांव की अनिथु साहू के रूप में की गयी है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को इन दोनों के शव बरामद किये।

अंगुल के संभागीय वन अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि हाथी ने पहले सारधापुर में घूमने निकले नायक पर हमला किया और फिर चेलियापाडा में साहू को निशाना बनाया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम हाथी द्वारा इन दोनों को कुचलकर मार डालने की परिस्थतियों की जांच कर रहे हैं। आमतौर पर हाथी हार्मोन संबंधी बदलाव के चलते हिंसक व्यवहार दिखाते हैं। हम हाथी के व्यवहार का अध्ययन कर रहे हैं और फिर उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि नियमों के अनुसार इन दोनों के परिवारों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version