Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के कन्नौज में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी पति ने भी फांसी लगाकर दी जान

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक दम्पति के शव घर के अंदर पाये गये।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के कन्नौज में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी पति ने भी फांसी लगाकर दी जान

कन्नौज (उप्र): कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक दम्पति के शव घर के अंदर पाये गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने यहां बताया कि गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के पाठकनपुर गांव में संजू जाटव (35) और उसकी पत्नी गीता देवी (30) के शव उनके घर से बरामद किये गये।

आज सुबह जब जाटव के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिलने पर जब अंदर जाकर देखा गया तो गीता का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था और संजू जाटव का शव फांसी से लटकता पाया गया। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।

उन्होंने बताया कि संजू जाटव और उसकी पत्नी गीता देवी के बीच किसी बात को लेकर रात में झगड़ा हुआ था। आशंका है कि गुस्से में आकर संजू ने अपनी पत्नी की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली।

दूसरी ओर, ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते किसी ने दम्पति की हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए संजू के शव को फांसी पर लटका दिया।

बहरहाल, पुलिस मामले की जांच—पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version