Site icon Hindi Dynamite News

व्हाइट हाउस: सीमा पर दीवार करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर बचाएगी

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति निदेशक स्टीफन मिलर ने एबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि अनुमान के तौर पर अवैध प्रवासियों की वजह से हमारे देश, राज्य स्थानीय और संघीय लाभों पर एक साल में करीब 100 अरब डॉलर का खर्च आता है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
व्हाइट हाउस: सीमा पर दीवार करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर बचाएगी

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज दावा किया कि अवैध प्रवासियों की वजह से अमेरिका को एक साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़ते हैं और अमेरिका मेक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर बचाएगी।

 

व्हाइट हाउस के अधिकारी का यह बयान इन रिपोटरें के बीच में आया है जिनमें कहा गया है कि सीमा पर दीवार बनाने पर 21 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा।

 

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति निदेशक स्टीफन मिलर ने एबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि अनुमान के तौर पर अवैध प्रवासियों की वजह से हमारे देश, राज्य स्थानीय और संघीय लाभों पर एक साल में करीब 100 अरब डॉलर का खर्च आता है।

 

उन्होंने कहा कि नए अवैध प्रवासियों को रोक कर और हमारे स्कूलों, अस्पतालों, कल्याणकारी योजनाओं और दिहाड़ी मजबूरों पर उनके प्रभाव को रोक कर हम करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर की बचत करेंगे। यह अपनी लागत से कई गुणा ज्यादा का भुगतान करेगी। (भाषा)

Exit mobile version