Site icon Hindi Dynamite News

व्हाइट हाउस ने इस पार्टी को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, पढ़िये राजनीतिक हथकंडे से जुड़े पूरी रिपोर्ट

व्हाइट हाउस ने कहा है कि विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने व्यापक आव्रजन सुधार को राजनीतिक चाल और राजनीतिक हथकंडे के रूप में इस्तेमाल किया है तथा उनकी दिलचस्पी मुद्दे को हल करने में नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
व्हाइट हाउस ने इस पार्टी को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, पढ़िये राजनीतिक हथकंडे से जुड़े पूरी रिपोर्ट

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने व्यापक आव्रजन सुधार को राजनीतिक चाल और राजनीतिक हथकंडे के रूप में इस्तेमाल किया है तथा उनकी दिलचस्पी मुद्दे को हल करने में नहीं है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने सोमवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘जैसा कि हमने देखा है, रिपब्लिकन्स इसे एक राजनीतिक चाल, राजनीतिक हथकंडे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और इस पर बातचीत करने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। आप जानते हैं कि और आव्रजन जज और शरणार्थी अधिकारियों की आवश्यकता है। सीमा सुरक्षा के लिए अधिक वित्तपोषण की जरूरत है।’’

उन्होंने व्यापक आव्रजन सुधार खासतौर से कानूनी आव्रजन पर एक सवाल के जवाब में आरोप लगाया, ‘‘हमने इस कानून में ऐसा ही कुछ रखा है। वे इसे नहीं चाहते। वे राजनीतिक तमाशा चाहते हैं जैसा कि हमने देशभर में गवर्नरों और मेयरों को करते देखा है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन के पहले ही दिन व्यापक आव्रजन कानून पेश किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि उन्होंने इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लिया, उन्हें कैसे समझ में आया कि व्यवस्था को तोड़ा गया। इसे आधुनिक बनाने की आवश्यकता है।’’

Exit mobile version