Whatsapp Outage: देश भर में व्हाट्सप्प का सर्वर डाउन, मैसेज भेजना और आना हुआ बंद, सिस्टम क्रैश

देशभर में Whatsapp का सर्वर डाउन हो गया है, मोबाइल और डेस्कटॉप पर मैसेज भेजना और आना बंद हो गया है। Whatsapp का सिसटम क्रैश बताया जा रहा हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2022, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में  Whatsapp का सर्वर डाउन हो गया है, मोबाइल और डेस्कटॉप पर मैसेज भेजना और आना  बंद हो गया है।  Whatsapp का सिसटम क्रैश बताया जा रहा हैं। यह स्थिति पिछले लगभग 30 मिनट से बनी हुई है।

हालांकि सर्वर बंद होने को लेकर अभी तक व्हाट्सप्प की तरफ से कोई आधिकारि बयान नहीं आया है। 

भारत में लाखों लोग व्हाट्सप्प एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, जिस कार लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है।

 WhatsApp का सर्वर डाउन होने को लेकर लोग ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।  

Published : 
  • 25 October 2022, 1:20 PM IST