Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में हफ्ते भर चली जीएसटी की छापेमारी का आखिर क्या रहा नतीजा, कितनी फर्मों पर पड़े छापे? कितना मिला टैक्स? जानिये पूरा विवरण

महराजगंज जनपद में पिछले हफ्ते स्टेट जीएसटी टीम द्वारा ताबड़तोड छापेमारी की गई थी। आखिर क्या रहा इस छापेमारी का नतीजा और कितना वसूला गया टैक्स? डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिय पूरा विवरण
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में हफ्ते भर चली जीएसटी की छापेमारी का आखिर क्या रहा नतीजा, कितनी फर्मों पर पड़े छापे? कितना मिला टैक्स? जानिये पूरा विवरण

महराजगंज: उत्तर प्रदेश जीएसटी टीम द्वारा जनपद में पिछले हफ्ते कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड छापेमारी की गई थी। इस दौरान कई कारोबारियों को काफी संशकित भी देखा गया। अब सरकार द्वारा पूरे राज्य में जीएसटी की छापेमारी पर 72 घंटे तक के लिये रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही महराजगंज में जीएसटी की छापेमारी के नतीजे भी सामने आ चुके है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जनपद में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक एक हफ्ते तक चली छापेमारी के दौरान कुल 22 फर्मो पर स्टेट GST विभाग द्वारा छापेमारी और जांच की गई। 

इस छापेमारी के दौरान स्टेट जीएसटी विभाग द्वारा इन फर्मों से कुल 43.70 लाख का राजस्व पैनल्टी के रूप में वसूला।  

उपायुक्त राज्य कर, महराजगंज के मुताबिक इंटेलीजेंस से मिले इनपुट पर मुख्यालय से मिले आदेश के अनुसार इन फर्मों की जांच की गई। 

उपायुक्त राज्य कर आर पी चौरसिया ने कहा कि व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं है। वे अपनी दुकानों को खोलकर रखें। जिसका स्टॉक सही है और टैक्स जमा है, उनको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यदि कोई गड़बड़ी होगी तो उसका पता आज नहीं तो कल चल ही जायेगा। उन्होंने व्यापारियों से मानक के हिसाब से जीएसटी जमा कराने की भी अपील की।

Exit mobile version