Site icon Hindi Dynamite News

Lifestyle: इस वेडिंग सीजन इन ट्रेडिंग Clothes के साथ बिखेरें अपना जलवा, यहां देखें लिस्ट

भारत में शादी और पार्टी का सीजन जारी है, ऐसे में लोगों के लिए ये बड़ी ही चिंता का विषय है कि वो कौन-सी पार्टी या शादी में किस तरह के कपड़े पहने जाए। डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट में आप अपनी इस चिंता का हल ढूंढ़ सकते हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lifestyle: इस वेडिंग सीजन इन ट्रेडिंग Clothes के साथ बिखेरें अपना जलवा, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली: भारत में शादी किसी फैशन से कम नहीं होती, इन दिनों देश में शादी और पार्टी का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोगों के लिए ये बड़ी ही चिंता का विषय है कि वो कौन-सी पार्टी या शादी में किस तरह के कपड़े पहने जाए। डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट में आप अपनी इस चिंता का हल ढूंढ़ सकते हैं। 

1. स्ट्रेट कट लहंगा और क्रॉप टॉप:
वेडिंग में लहंगा आपकी ड्रेस को खास बनाता है। अगर आप यंग और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो क्रॉप टॉप के साथ स्ट्रेट कट लहंगा पहन सकती है। यंग गर्ल्स पर स्ट्रेट कट लहंगा विद क्रॉप टॉप काफी अच्छा लगता है। इसमें आप कुछ ब्राइट कलर्स को कैरी कर सकती हैं।

2. बनारसी साड़ी भी दिखेगी खास:
फैशन डिजाइनर के अनुसार बनारसी साड़ी भी आपको फेशनेबल लुक देती है। आप बनारसी साड़ी पर गोटा पट्टी से लेकर डोरी, ज़रदोजी और सीक्वेंस वर्क के साथ पहन सकती है। इस वर्क से आपकी साड़ी बेहद कीमती दिखेगी और आप महफिल में सबसे अलग दिखेंगी। अगर आप वेडिंग में एक एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में बनारसी साड़ी पहनना यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है।

3. जॉर्जेट साड़ी:
जॉर्जेट की साड़ियों में अक्सर आपने महिलाओं को देखा होगा क्योंकि जॉर्जट साड़ी आमतौर पर महिलाएं पहनती है। लेकिन समय के साथ जॉर्जट साड़ी से कई स्टाइलिश पैटर्न क्रिएट किये है। जॉर्जेट साड़ियां भी मोटी लड़कियों या महिलाओं को स्लिम दिखाने में मदद करती हैं। जॉर्जट साड़ी वजन में कम होती है. ऐसे में जॉर्जेट साड़ी आपके हैवी एरिया को आसानी से कवर कर सकती हैं। जिससे जॉर्जट साड़ियों में बॉडी शेप अच्छा दिखेगा।

4. रफल साड़ी:
रफल साड़ी वह साड़ी होती है जिसमें निचले हिस्से के बॉर्डर पर लहरिया स्टाइल का लेस होता है और साड़ी बांधने पर यह लेस घूमकर पल्लू तक आता है जो एक सेक्सी लुक देती है।

Exit mobile version