Site icon Hindi Dynamite News

Cricket Buzz: वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने बांधे धोनी की तारीफों के पुल, कहा..

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ी बात कही है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cricket Buzz: वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने बांधे धोनी की तारीफों के पुल, कहा..

नई दिल्लीः भारत की विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की जितनी भी आलोचना की जाती रही हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का कहना है कि चेन्नई टीम के कप्तान धोनी क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।

ब्रावो 2011 से चेन्नई टीम में शामिल हैं और अकसर धोनी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हैं। चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता था और यह तीनों खिताब उसने धोनी के नेतृत्व में जीते हैं।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में धोनी और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग की बड़ी भूमिका रही है।

Exit mobile version