West Bengal: मिठाई की दुकान में दो लोगों की दम घुटने से मौत, छह अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल में पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर शहर में एक मिठाई की दुकान में दम घुटने से कम से कम दो व्यक्तियों की सोमवार को मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2023, 8:26 PM IST

बर्दवान: पश्चिम बंगाल में पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर शहर में एक मिठाई की दुकान में दम घुटने से कम से कम दो व्यक्तियों की सोमवार को मौत हो गई। 

दुकान में मौजूद छह अन्य लोग भी बेहोश मिले और फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना औद्योगिक शहर के बी-जोन इलाके में विलियम कैरी रोड पर स्थित मिठाई की एक दुकान में हुई। अधिकारी ने बताया कि दिनभर का काम पूरा करने के बाद दुकान के कर्मचारी दुकान के अंदर सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह दुकान के मालिक ने कर्मचारियों को बेहोश पाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनमें से दो की बाद में मौत हो गई जबकि छह अन्य का इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि दो लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई लेकिन इस बात का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर से रिसाव हुआ था या दुकान में रखे तंदूर से निकले धुएं की वजह से उनकी मौत हुई।

मृतकों की पहचान अतनु रुइदास और बिधान बाउरी के रूप में की गई है।

हालांकि, अस्पताल के प्राधिकारियों ने कहा कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा

Published : 
  • 25 December 2023, 8:26 PM IST

No related posts found.