Site icon Hindi Dynamite News

पश्चिम बंगाल में TMC का पल्ला भारी, BJP रही नाकाम

पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय के चुनावों के परिणाम में तृणमूल कांग्रेस का पल्ला भारी रहा। वहीं बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पश्चिम बंगाल में TMC का पल्ला भारी, BJP रही नाकाम

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 14 मई को हुए नगर निकाय चुनावों की गिनती बुधवार को हुई। कुल सात नगर निकायों में हुए मतदान के बाद आए नतीजों में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को भारी जीत हासिल हुई है। टीएमसी ने 7 नगर निकायों में से 4 स्थानों पर जीत दर्ज की है।

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री. पश्चिम बंगाल

इन स्थानों पर जीती टीएमसी

पुजाली में 16 में से 9 सीट, रायगंज में 27 में से 24 सीट और दोमकल में 16 सीट टीएमसी ने जीती। वहीं दोमकल और पुजाली में बीजेपी को 3-3 सीटें मिलीं।

68% ही हुआ था मतदान

14 मई को हुए नगर निकाय चुनावों में सिर्फ 68 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Exit mobile version