Site icon Hindi Dynamite News

शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत

हावड़ा जिले में एक मकान में आग लगने से एक साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक मकान में आग लगने से एक साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

उन्होंने बताया कि उलुबेरिया नगर पालिका की वार्ड संख्या 25 में परिजात इलाके में रविवार सुबह एक मकान में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी एक साल की बेटी की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने मकान से धुआं निकलते देखा और जब वहां से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मकान का दरवाजा तोड़ने के बाद वहां यासीन मलिक (32), महिमा बेगम (27) और उनकी एक साल की बेटी के शव मिले।

अधिकारी के मुताबिक, यासीन की मां नूरजहां बेगम गंभीर रूप से झुलस गईं जिन्हें उलुबेरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version