Site icon Hindi Dynamite News

पश्चिम बंगाल में 12 नवंबर से शुरू होगा ‘घूम’ उत्सव, जानिये इसकी खास बातें

उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) का दार्जीलिंग हिमालयी रेलवे (डीएचआर), मनोरम दृश्व वाले दार्जीलिंग शहर के समीप टॉय ट्रेन के खुशनुमा सफर के साथ ही स्थानीय कला, संस्कृति तथा व्यंजन को दिखाने वाले ‘घूम’ उत्सव का आयोजन करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पश्चिम बंगाल में 12 नवंबर से शुरू होगा ‘घूम’ उत्सव, जानिये इसकी खास बातें

कोलकाता: उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) का दार्जीलिंग हिमालयी रेलवे (डीएचआर), मनोरम दृश्व वाले दार्जीलिंग शहर के समीप टॉय ट्रेन के खुशनुमा सफर के साथ ही स्थानीय कला, संस्कृति तथा व्यंजन को दिखाने वाले ‘घूम’ उत्सव का आयोजन करेगा। यह उत्सव तीन सप्ताह तक चलेगा।

एनएफआर के कटियार मंडल रेलवे प्रबंधक एस के चौधरी ने कहा कि इस सालाना उत्सव के लिए पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्र की ओर आकर्षित करने के मकसद से डीएफआर 12 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान सप्ताहांत में शाम को हेरीटेज टॉय ट्रेन की सेवा भी शुरू करेगा। यह उत्सव पिछले साल से शुरू किया गया था।

उन्होंने  कहा, ‘‘डीएचआर द्वारा आयोजित घूम स्टेशन पर इस उत्सव में स्थानीय तथा बाहरी कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे तथा पर्यटक वहां लगे स्टॉल से उत्पादों को खरीद सकेंगे तथा पर्वतीय व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे।’’

घूम पर्वतीय स्टेशन दार्जीलिंग शहर से करीब नौ किलोमीटर दूर और 7,300 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।(भाषा)

Exit mobile version