कोलकोता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज कर ली है। अंतिम दौर की मतगणना के बाद उन्होंने 58,389 से भी अधिक मतों से जीत दर्ज की। उनकी मुख्य प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा। भवानीपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार की है और उन्होंने ममता को जीत के लिये बधाई दी है।
इस जीत के साथ ही ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की कुर्सी भी सुरक्षित हो गई है। ममता बनर्जी की जीत के बाद पार्टी में जश्न का माहौल है और टीएमसी नेता व कार्यकर्ता समय से पहले ही राजनीतिक हर्षोल्लास के साथ दिवाली का जश्न मना रहे हैं।
भवानीपुर में जीत के बाद ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस जीत के लिए सभी को धन्यवाद देती हैं. ममता ने कहा कि भवानीपुर में 46 प्रतिशत गैर बंगाली वोटर हैं, सभी ने उन्हें वोट दिया. ममता बनर्जी ने इस दौरान केंद्र पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतने छोटे से विधानसभा क्षेत्र के लिए 3.5 हजार केंद्रीय बलों की तैनाती की गई. ममता ने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश की गई।
साफ कर दें कि चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के खतरे कोै देखते हुए बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद किसी भी तरह के विजयी जुलूस, यात्रा और अन्य ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रखा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना हो।

