पश्चिम बंगाल में BJP के बड़े चेहरे रहे मुकुल रॉय ने की घर वासपी, ममता की मौजूदगी में बेटे संग TMC में शामिल

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव समेत राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेता रह चुके मुकुल रॉय ने आखिरकार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी कर ली है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2021, 4:42 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव समेत राज्य में भाजपा का बड़ा चेहरा रह चुके मुकुल रॉय ने आखिरकार तमाम अटकलों के बीच घर वापसी कर ली है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बंगाल में बड़ा झटका लगा है। भाजपा के बड़े नेता मुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में फिर से शामिल हो गये हैं।

मुकुल रॉय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी थे। मुकुल रॉय ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल भवन में टीएमसी में वापसी की। इस संबंध में ममता बनर्जी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस ने ममता बनर्जी ने कहा की बीजेपी में बहुत ज्यादा शोषण है। वहां लोगों का रहना मुश्किल है। बीजेपी सामान्य लोगों की पार्टी नहीं है। ममता ने कहा कि मुकुल घर का लड़का है, उसकी वापसी हुई है। मेरा मुकुल के साथ कोई मतभेद नहीं है। सीएम ममता ने कहा कि जिन्होंने टीएमसी के साथ गद्दारी की है, उनको पार्टी में नहीं लेंगे। बाकी लोग पार्टी में आ सकते हैं। 

शुक्रवार दोपहर मुकुल रॉय ने टीएमसी दफ्तर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता हासिल की। इससे पहले उन्होंने पार्टी मुख्यालय में ममता बनर्जी और दूसरे नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। मुकुल के साथ उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

मुकुल रॉय का वापस टीएमसी में जाना बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। दरअसल 2017 के बाद टीएमसी के दिग्गजों को बीजेपी में लाने में उनकी अहम भूमिका रही है। अब मुकुल रॉय की घर वापसी के बाद उनके करीबी और समर्थकों का भी टीएमसी में जाना तय माना जा रहा है। 
 

Published : 
  • 11 June 2021, 4:42 PM IST

No related posts found.