Mamta Banerjee: घायल ममता ने अस्पताल से वीडियो किया जारी, कहा- गंभीर चोट के बाद भी करूंगी ये काम

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कल कथित तौर पर एक हमले में घायल ममता बनर्जी इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती हैं। ममता ने अस्पताल से एक वीडियो जारी किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2021, 3:47 PM IST

कोलकता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित तौर पर कल शाम नंदीग्राम में हमला किया गया था। इस हमले के बाद घायल ममता कोलकता के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में इलाज के लिये भर्ती है। ममता के घायल होने से टीएमसी का चुनाव प्रचार धीमा पड़ गया है। अब ममता ने अस्पताल से ही पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमले में मुझे गंभीर चोटें लगी हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह बाहर आकर व्हीलचेयर पर प्रचार करेंगी।

इलाज करा रहीं घायल ममता बनर्जी ने अस्पताल से ही अपने समर्थकों और पार्टी वर्कर्स के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। ममता बनर्जी ने वीडियो में कहा है कि कल के हमले में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें हाथ-पैर में काफी दर्द हो रहा है। वो कुछ दिनों में बाहर आएंगी और व्हीलचेयर पर चुनाव कैंपेन करेंगी।

बुधवार शाम को हुए कथित हमले में ममता बनर्जी को कई स्थानों पर चोटें आई हैं। इससे पहले खबरे थी कि इलाज के चलते ममता 14 मार्च तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेगी। उनके सभी  कार्यक्रम भी कैंसिल कर दिये गये हैं। वह एक हफ्ते तक अस्पताल में ही मेडिकल निगरानी में रहेंगी।

बता दें कि ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई घटना को लेकर IPC की धारा 341, 323 के तहत केस दर्ज कर दिया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ममता के शरीर पर कई चोटें आयीं है औऱ अभी वे चिकित्सकीय निगरानी में ही रहेंगी। 

Published : 
  • 11 March 2021, 3:47 PM IST

No related posts found.