Site icon Hindi Dynamite News

West Bengal: तृणमूल नेता की हत्या के बाद बीरभूम में भड़की हिंसा, घरों में आगजनी, 10 लोगों की मौत, क्षेत्र में तनाव

बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा व आगजनी ने बड़ी घटना का रूप ले लिया है। इस हिंसा में अब तक 10 लोगों की जलकर मौत की खबर है। क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
West Bengal: तृणमूल नेता की हत्या के बाद बीरभूम में भड़की हिंसा, घरों में आगजनी, 10 लोगों की मौत, क्षेत्र में तनाव

कोलकाता: बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कब्जे वाली बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख की सोमवार शाम को हत्या के बाद भड़की हिंसा व आगजनी ने बड़ी घटना का रूप ले लिया है। हत्या से गुस्साए टीएमसी समर्थकों ने घटना के कुछ घंटे बाद ही हमले के संदिग्धों के घरों में आग लगा दी, जिसमें 10 लोगों की जलकर मौत की खबर है। 

रामपुरहाट में तृणमूल नेता की हत्या के बाद कथित रूप से भीड़ द्वारा घरों में आग लगाने की घटना से व्यापक तनाव का माहौल है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर हैं। तनाव को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह राजनीतिक रंजिश का मामला है।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस घटना में 10-12 घर जल चुके हैं, कुल 10 लोगों की मृत्यु हुई है जिनकी बॉडी रिकवर की गई है। एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए हैं। 

बता दें कि टीएमसी के कब्जे वाली बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख की सोमवार शाम को हत्या कर दी गई थी। उन पर बम से हमला हुआ था। भादू शेख की हत्या से गुस्साए उनके समर्थकों ने थोड़ी ही देर में इस हमले के संदिग्धों के घरों में आग लगा दी। 

इस घटना के बाद राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायकों का प्रतिनिधिमंडल हालात का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर जा रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेगा। पुलिस क्षेत्र में शांति व्यस्था कायम करने में जुटी हुई है। 
 

Exit mobile version