ब्रिटेन में बीमार पड़ीं जानी मानी गायिका बॉम्बे जयश्री की हालत स्थिर

ब्रिटेन दौरे पर गईं जानी मानी कर्नाटक गायिका बॉम्बे जयश्री का वहां स्वास्थ्य खराब हो गया। उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2023, 9:15 AM IST

चेन्नई: ब्रिटेन दौरे पर गईं जानी मानी कर्नाटक गायिका बॉम्बे जयश्री का वहां स्वास्थ्य खराब हो गया। उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गायिक के इंस्टाग्राम स्टोरीज में दिए गए बयान के अनुसार जयश्री रामनाथ एक संगीत कार्यक्रम के सिलसिले में ब्रिटेन गई थीं लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) से ‘‘समय पर मेडिकल चिकित्सा’’ उपलब्ध कराई गई और अब उनकी हालत स्थिर है।

बयान के अनुसार, ‘‘बॉम्बे जयश्री की ब्रिटेन में तबियत खराब हो गई, जहां वह अपने कंसर्ट के सिलसिले में यात्रा पर गई थीं। उनके साथ गए कलाकारों की मदद से और एनएचएस के योग्य कर्मचारियों की बदौलत उन्हें समय पर चिकित्सकीय सहायता दी जा सकी।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘अब उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हो रही हैं। उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की आवश्यकता है।’’

पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त गायिका के परिवार ने निजता का अनुरोध किया है और उनके प्रशंसकों से ‘‘सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हो रहे संदेशों’’ को नजरअंदाज करने का आग्रह किया है।

उनके परिवार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि करीब 50 वर्षीय जयश्री रामनाथ की रक्त नलिका (धमनी) की सर्जरी की गई है, जो तब होती है जब धमनी की दीवार कमजोर हो जाती है और असामान्य रूप से उभर जाती है।

जयश्री रामनाथ को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सहित कई भाषाओं में बाना गाने के लिए जाना जाता है।

उनके कुछ सबसे यादगार गीतों में 2006 की तमिल फिल्म ‘वेटैयाडु विलाय्याडु’ से ‘पार्थ मुधल’, 2008 की ‘धाम धूम’ से ‘यारो मनाथिले’, फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से ‘जरा जरा बहकता है’ और आंग ली की फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ से ‘पाईज लुलाबाई’ शामिल हैं।

Published : 
  • 25 March 2023, 9:15 AM IST

No related posts found.