Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जानिये अपने क्षेत्र का हाल

दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई जिससे दुपहिया वाहन पर सवार लोगों तथा पैदल यात्रियों को पेड़ों तथा बस स्टॉप के नीचे शरण लेनी पड़ी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जानिये अपने क्षेत्र का हाल

नयी दिल्ली: दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई जिससे दुपहिया वाहन पर सवार लोगों तथा पैदल यात्रियों को पेड़ों तथा बस स्टॉप के नीचे शरण लेनी पड़ी।

दक्षिण तथा बाहरी दिल्ली और नोएडा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई जबकि राष्ट्रीय राजधानी के अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई।

दिल्लीवासियों की सुबह की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से छह डिग्री नीचे 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 87 फीसदी दर्ज किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम कार्यालय ने आज बारिश की संभावना जतायी। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी जिससे अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री नीचे 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह चार अप्रैल 2015 के बाद से, अप्रैल महीने में सबसे कम तापमान था।

दिल्ली में चार अप्रैल 2015 को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Exit mobile version