Weather Update: उत्तर भारत में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, जानिए अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

डीएन ब्यूरो

दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई है जिससे ठंड बढ़ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते शनिवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में रातभर बारिश हुई है। बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। वीकेंड पर बरिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ फिर बिगाड़ेगा यूपी समेत उत्तर भारत का मौसम, जानिए मौसम का पूरा अपडेट 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर, यूपी-बिहार, हरियाणा-पंजाब से लेकर कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्यों में तीन और चार मार्च को बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में तेज हवा भी चल सकती है। 4 से 6 जनवरी के बीच आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में खिली धूप, जानिये अपने शहर के मौसम का ताजा हाल 

मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 और 8 मार्च को मौसम साफ हो जाएगा, धूप तेज खिलेगी। इसकी वजह से तापमान बढ़ेगा। अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और वर्षा के चलते ठंड बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी हो रही है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में दो से तीन फीट ताजा बर्फ जमा हो गई है। जम्मू व श्रीनगर सहित निचले क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा व कुछ जगह ओलावृष्टि से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।










संबंधित समाचार