Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोग पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और उसम से जूझ रहे थे लेकिन गुरुवार सुबह कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के मौसम का मिजाज गुरूवार सुबह अचानक बदल गया और कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी है। बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और उसम से जूझ रहे दिल्ली वासियों को बड़ा राहत मिली है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में आज आंधी-तूफान का भी अलर्ट है। राजधानी दिल्ली में आज या फिर कल मॉनसून की दस्तक होने की भी संभावनाएं जताई गई हैं।

 

मालूम हो कि बीते कई दिनों से राजधानी का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ था। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज छह से सात डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश से बड़ी राहत मिली है। हालांकि कुछ जगहों पर लोगों को जलभराव संबंधी परेशानियों से भी जूझना पड़ा।

Exit mobile version