Weather Alert: दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, जानिये अपने शहर के मौसम का ताजा हाल

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने की संभावना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2023, 12:03 PM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने की संभावना है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम, 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 79 फीसदी दर्ज की गई।

मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर 66 दर्ज किया गया जो 'संतोषजनक श्रेणी' में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

Published : 
  • 7 July 2023, 12:03 PM IST

No related posts found.