नई दिल्ली: राजस्थान में चुनावों की सरगर्मियों के साथ अब रेगिस्तानी इलाकों में सूर्यदेवता भी अपना कहर बरपाने लगे हैं ।
आलम यं है कि सुबह सूर्योदय के साथ ही बढ़ती उमस से जहां लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं तो दूसरी तरफ तपतपाती धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
राजस्थान प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मंगलवार यानी 7 मई के दिन बाड़मेर सबसे गर्म जिला रहा और इस सीजन की गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

