Site icon Hindi Dynamite News

प्रतापगढ़: नारायण विधि महाविद्यालय गधियावां में तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स को मान्यता मिलने से स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किमी सुदूर छोर पर ग्रामीण अंचल में स्थित इस कॉलेज में छात्रों के लिए लॉ फैकल्टी में सुव्यवस्थित मूट कोर्ट और शानदार पुस्तकालय के साथ ही कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रतापगढ़: नारायण विधि महाविद्यालय गधियावां में तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स को मान्यता मिलने से स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर

प्रतापगढ़: नारायण विधि महाविद्यालय गधियावां आसपुर देवसरा पट्टी प्रतापगढ़ में विधि क्षेत्र में एलएलबी के त्रिवार्षिक कोर्स चलाने की मान्यता रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज एवं बार कौंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया है।  नारायण विधि महाविद्यालय गधियावां में अब एलएलबी की कक्षाएं संचालित हो सकेगी। महाविद्यालय विधि एवं कानून पाठ्यक्रम संचालित किये जाने की मान्यता मिलने के बाद यहां के स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर है।

एसके पाण्डेय, पूर्व प्रमुख सचिव न्याय, उत्तर प्रदेश एवं प्रबंधक नारायण महाविद्यालय ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में बताया कि जौनपुर व प्रतापगढ़ की सीमा पर स्थापित विधि महाविद्यालय में स्थानीय छात्र आसानी से प्रवेश पा सकेंगे और किसी अतिरिक्त आर्थिक बोझ के बिना ही एलएलबी की डिग्री प्राप्त करके विधि क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाने का सुअवसर उन्हें प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किमी सुदूर छोर पर ग्रामीण अंचल में स्थित इस कॉलेज में छात्रों के लिए लॉ फैकल्टी में सुव्यवस्थित मूट कोर्ट के साथ ही शानदार पुस्तकालय है। विधि क्षेत्र की कई पुस्तकों की समृद्धि लाइब्रेरी के साथ साथ सुयोग्य एवं विधि क्षेत्र में विशिष्टताओं से युक्त शिक्षकों समेत आधुनिक अवस्थापना संबंधी सुविधाएं भी यहां उपलब्ध है।

विश्वविद्यालय के विधि संकाय के प्रोफेसर के द्वारा वर्चुअल प्रख्यान की भी अनूठी व्यवस्था यहां छात्रों के  लिए उपलव्ध है।

Exit mobile version