Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 18, 19 जनवरी को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी

राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में 18 और 19 जनवरी को सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र में फ्लोमीटर लगाने और रखरखाव कार्य के कारण जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 18, 19 जनवरी को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में 18 और 19 जनवरी को सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र में फ्लोमीटर लगाने और रखरखाव कार्य के कारण जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 

एक नोटिस में बताया गया है कि निवासियों को पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी जाती है और अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।

नोटिस के अनुसार, ''सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र में फ्लोमीटर लगाने और अन्य रखरखाव कार्यों के कारण दक्षिणी दिल्ली में इस संयंत्र से होने वाली जल आपूर्ति 16 घंटे तक प्रभावित रहेगी। जल आपूर्ति 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से 19 जनवरी की सुबह तक प्रभावित रहेगी।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीजेबी ने बताया कि कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी और गोविंदपुरी में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

इसके अलावा दिल्ली की श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, मालवीय नगर, छतरपुर और एनडीएमसी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 16 घंटे तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Exit mobile version