Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिसवा रेलवे स्टेशन पर फ्रीजर की टोटी खराब, चिलचिलाती गर्मी में ठंडे पानी को तरसे यात्री

चिलचिलाती गर्मी में इंसान से लेकर जानवर और पक्षियों तक को ठंडा पानी चाहिए होता है। लेकिन यूपी में तो प्रशासन के ही हाल खराब है। एक और जहां लोग ठंडे पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ठंडा पानी देने वाला फ्रीजर खराब पड़ा है। वो भी एक या दो दिन से नहीं बल्कि कई हफ्तों से। जिससे यात्रियों को कई तरह की परेशानी हो रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिसवा रेलवे स्टेशन पर फ्रीजर की टोटी खराब, चिलचिलाती गर्मी में ठंडे पानी को तरसे यात्री

महराजगंज: सिसवा रेलवे स्टेशन पर लगाया गया ठंडा पानी देने वाला फ्रीजर इस चिलचिलाती धूप वाली गर्मी में हाथी दांत साबित हो रहा है। फ्रीज़र की टोटी पिछले एक हफ्ते से खराब है। यात्री गला तर करने के लिए ठंडे पानी को तरस रहे हैं। मगर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार हुआ लेखपाल, शौचालय निर्माण के नाम पर महिला से ले रहा था घूस

इस गर्मी में यात्रियों को पीने के लिए पेयजल व्यवस्था बेहतर नहीं है। पिछले महिने स्टेशन पर मेन टंकी का मोटर जल जाने की वजह से 20 दिनों तक यात्री पीने के पानी के लिए तरस गए हैं। यात्रियों को बाहर के दुकानों में 20 रुपए का बोतल खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही थी। 20 दिन बाद मोटर लगाया तो अब फ्रीज़र की टोटी टूट गई। जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों को पानी की समस्या से अब भी जूझना पड़ रहा है।

Exit mobile version