Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नौतनवा ब्लॉक में प्यास बुझाने के पड़े लाले, लाखों रुपये की लागत से लगे Water ATM पड़े सूखे

नौतनवा तहसील के रतनपुर ब्लॉक के परिसर में बीते कई सालों से वाटर एटीएम मशीन बंद पड़ी हैं। फरियादी बोतल का पानी खरीदकर पीने को मजबूर है और जिम्मेदार मामले से अनजान हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नौतनवा ब्लॉक में प्यास बुझाने के पड़े लाले, लाखों रुपये की लागत से लगे Water ATM पड़े सूखे

नौतनवा (महराजगंज): लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी शुद्ध पानी पीने के लिए ब्लॉक में आए फरियादी वर्षो से तरस रहे है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रतनपुर ब्लॉक परिसर में क्रिटीकल गैप योजना 2019 – 2020 के अंतर्गत लगे वाटर एटीएम मशीन के बंद होने के कारण ब्लॉक में आए हुए लोगों को बाहर जाकर प्यास बुझानी पड़ती है। कई लोग तो बोतल का पानी खरीद कर प्यास बुझाने पर मजबूर होते है।

गर्मी की शुरुआत होने वाली है मगर ब्लॉक के अधिकारी वॉटर एटीएम चालू करवाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं करवा रहे हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि मशीन लगने के कुछ दिनों तक तो ठीक चला उसके बाद से ही बंद पड़ा है गर्मी में पानी के लिए लोगों को बहुत दिक्कत होती है।

इस मामले में जब ब्लॉक के बीडीओ राहुल सागर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर कहीं ऐसी समस्या ब्लॉक में है तो उसको जल्दी ठीक करा दिया जायेगा।

Exit mobile version