Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊः वसीम रिजवी को मिली दाऊद की धमकी, मदरसों को लेकर दिया था विवादित बयान

विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को फोन पर धमकी दी गई है। वसीम को यह धमकी फोन पर दाऊद इब्राहिम के नाम पर दी गई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊः अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को किसी अज्ञात व्यक्ति को धमकी दी गई है। वसीम को यह धमकी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर दी गयी है। जहां पुलिस ने थाना सआदतगंज में मामला दर्ज लिया है और छानबीन शुरु कर दी है।  

वसीम रिजवी को मिली धमकी के मामले की जानकारी देते हुए एसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने फोन पर मिली धमकी को लेकर सआदतगंज थाने में तहरीर दी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। छानबीन में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उन के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

वसीम रिजवी ने धमकी दिए जाने के मामले में गृह सचिव से मिलकर अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करेंगे। मगर आज रविवार होने के कारण आज मुलाकात होने की संभावना कम ही है। रिजवी ने लखनऊ पुलिस को दिए गए अपने शिकायती पत्र में बताया है की उन्हें कल रात को किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर धमकी दी थी।बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रिजवी ने बयान दिया था कि मदरसों में आतंकी पढ़ाए जाते हैं जिसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है। पुलिस ने रिजवी की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

Exit mobile version