अमेरिका में दुकानदारों को फोन पर धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेरिका में न्यूयार्क के बफेलो में पुलिस ने शहर में दुकानदारों को फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2022, 11:43 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका में न्यूयार्क के बफेलो में पुलिस ने शहर में दुकानदारों को फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एरी काउंटी के जिला अटॉर्नी जॉन फ्लिन ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन बताया कि बफेलो के एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने करीब 1255 बजे सुपरमार्किट के दुकानदार और कर्मचारियों को धमकी दी। कथित तौर पर उसी व्यक्ति ने उसके करीब 45 मिनट बाद एक अन्य प्रतिष्ठान के लोगों को हाल ही में सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी की तरह की घटना को अंजाम देने को लेकर धमकी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल रात उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह व्यक्ति कौन है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी धमकी देने के आरोपी 52 वर्षीय व्यक्ति को सोमवार सुबह अदालत पेश किया गया है। आरोप सिद्ध होने पर उसे सात वर्ष के कारावास की सजा हो सकती है।उल्लेखनीय है कि शनिवार को शहर की एक सुपरमार्केट में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर दस लोगों की हत्या कर दी थी। (वार्ता)

Published : 
  • 17 May 2022, 11:43 AM IST

No related posts found.