Site icon Hindi Dynamite News

Washington: भारतीय अमेरिकियों ने इजराइल के पक्ष में एकजुटता दिखाते हुए शिकागो में निकाली रैली

भारतीय अमेरिकियों ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए शिकागो में शांतिपूर्ण रैली निकाली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Washington: भारतीय अमेरिकियों ने इजराइल के पक्ष में एकजुटता दिखाते हुए शिकागो में निकाली रैली

वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकियों ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए शिकागो में शांतिपूर्ण रैली निकाली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय अमेरिकी समुदाय ने एक बयान में कहा, ‘‘आतंकवाद केवल इजराइल का मुद्दा नहीं है, यह मानवता के सम्मुख एक बड़ा मुद्दा है। इससे पहले कि, बहुत देर हो जाए, इसे रोका जाना चाहिए।’’

इस रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारत, अमेरिका और इजराइल के झंडे लहराए।

फलस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार को इजराइल पर हमले शुरू कर दिए थे जिसमें 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में हवाई हमले किए जिसमें 800 से अधिक लोगों की जान चली गयी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मंगलवार को फोन पर बात की थी और कहा था कि भारत की जनता इस मुश्किल वक्त में उनके देश के साथ है। प्रधानमंत्री ने साथ ही कड़े शब्दों में आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा की थी।

Exit mobile version