श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र में टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के तत्वावधान में 9 दिनों से राजियासर उप तहसील के सामने अनिश्चितकाल दिया जा रहा धरना आज भी जारी रहा।
समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई ने बताया कि खराब हुई फसलों के क्लेम के लिए बीमा कंपनी और प्रशासन से चार दौर की वार्ताएं विफल हो चुकी हैं। जब तक बीमा का भुगतान,बकाया कृषि कनेक्शन और ठंड से फसल खराबे से नुकसान की भरपाई नहीं होती है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
संयोजक ने बताया कि वर्ष 2019 के फसल बीमा के लगभग 10 करोड़ बाकी है।जिस पर बीमा कंपनी ने सहमति जताई है,पर वर्ष 2020-21 के करोड़ों रुपए के मुआवजे से अभी तक किसान वंचित हैं। (वार्ता)