Site icon Hindi Dynamite News

असम और पड़ोसी राज्यों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी, जानिए मौसम के बारे ताजा अपडेट

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में असम और इसके आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की रविवार को चेतावनी जारी की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
असम और पड़ोसी राज्यों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी, जानिए मौसम के बारे ताजा अपडेट

गुवाहाटी/तिनसुकिया: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में असम और इसके आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की रविवार को चेतावनी जारी की।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी असम और इसके आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 1.5 किमी और 2.1 किमी के बीच चक्रवाती प्रणाली बनी हुई है।

मौसम केंद्र ने दो दिनों के लिए ‘येलो’ श्रेणी की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि रविवार को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

मौसम केंद्र ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है, जबकि मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर इसी अवधि के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

आरएमसी ने सभी सात पूर्वोत्तर राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है।

इस बीच, तिनसुकिया के उपायुक्त स्वप्निल पॉल ने कहा कि जिले में शनिवार रात ओलावृष्टि से दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने दोनों पीड़ितों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये के अनुग्रह राशि के चेक देने की व्यवस्था की है।’’ उन्होंने कहा कि मकानों और अन्य संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

पॉल ने कहा कि रूपई-तिनसुकिया ग्रिड लाइन को व्यापक नुकसान हुआ है, जहां नौ टावर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसे बहाल करने के लिए विशेषज्ञता की जरूरत है क्योंकि यह मुख्य ग्रिड लाइन है। गुवाहाटी से दो टीम आ रही हैं। यह बताना मुश्किल है कि ग्रिड लाइन को कब तक ठीक किया जायेगा।’’

उन्होंने कहा कि तिनसुकिया शहर में 60-70 प्रतिशत बिजली के खंभे और तार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं और शहर में आज रात तक बिजली बहाल करने का काम जारी है।

पॉल ने कहा, ‘‘हमने दो हेल्पलाइन फोन नंबर की शुरुआत की हैं। यातायात की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है और चिकित्सा दल भी मौजूद हैं। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि घबराएं नहीं और किसी भी सहायता के लिए हमसे संपर्क करें।’’

Exit mobile version