Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के जालौन में पुलिस मुठभेड़ के बाद 50 हजारी बदमाश गिरफ्तार, जानिये कुख्यात की पूरी क्राइम कुंडली

जालौन जिले के उरई इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के जालौन में पुलिस मुठभेड़ के बाद 50 हजारी बदमाश गिरफ्तार, जानिये कुख्यात की पूरी क्राइम कुंडली

जालौन: जालौन जिले के उरई इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ को पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने बताया, ‘‘आज सुबह पुलिस ने उरई-कोंच मार्ग पर जांच अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर उन लोगों ने पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे पुलिस दल ने फौरन पकड़ लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी इनामी अंतरराज्यीय बदमाश सुभाष गुर्जर के रूप में की गई है।’’

बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस को उसके कब्जे से एक पिस्तौल, कारतूस और लूटी हुई मोटरसाइकिल मिली है।

राजा ने बताया कि गुर्जर पर विभिन्न राज्यों में हत्या, लूट, डकैती और चोरी के लगभग 45 मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गुर्जर के फरार साथी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version