लखनऊ: उत्तर प्रदेश और बिहार एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में एक वॉन्डेट गैंगस्टर ढ़ेर हो गया। बिहार के बेगूसराय का यह कुख्यात गैंगस्टर मुजफ्फरनगर में हुए एक एनकाउंटर में मारा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र में मारे गये बिहार के कुख्यात बदमाश की पहचान नीलेश राय के रूप में की गई। इस पर सवा दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।
एनकाउंटर में मारे गये इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी समेत 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

